इस खबर में बात उस आभासी दुनिया (Virtual World) की होगी जिसने असली दुनिया के सामने एक नया संकट खड़ा कर दिया है. ब्रिटेन में रहने वाली एक 43 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि मेटावर्स (Metaverse) की वर्चुअल दुनिया में उसके किरदार (Avatar) के साथ 3 से 4 लोगों ने गैंग रेप किया.