आज भारत में 5G स्पीड वाले इंटरनेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा साइबर ठग उठाना चाहते हैं. क्योंकि भारतीयों की 5G की चाहत, साइबर ठगों के जेब भरने का सबसे बड़ा मौका है. देखा जाए तो देश के केवल 13 शहरों में 5G स्पीड वाले इंटरनेट सुविधा दी गई है. लेकिन 5G के नाम पर साइबर फ्रॉड पूरे देश में हो रहे हैं.