DNA: Punjab में एक बार फिर से Khalistan का दौर आता दिखाई दे रहा है. Amritsar के Ajnala में जो हुआ वो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. Punjab के Amritsar में जमकर हुए बवाल के बाद Lovepreet को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सबूतों की कमी और मौके पर मौजूद ना होने के चलते Lovepreet को रिहा कर दिया गया. जिसके बाद Amritpal Singh ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी पर कोई केस दर्ज हुआ तो पूरे पंजाब में आंदोलन होगा.