राजनीति, मौसम के चारो सीजन चलने वाले डे नाइट मैच हैं. इसमें जो बड़े सपने देखता है और दिखाता है वही खिलाड़ी माना जाता है. नीतीश कुमार के U टर्न को लेकर एक थ्योरी ये भी है कि वो साल 2024 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी को भी छोड़ा है.