आज हमारे देश के सामने 2.5 फ्रंट वार की चुनौती है. इनमें से एक फ्रंट पाकिस्तान का है दूसरा फ्रंट चीन का है और हाफ फ्रंट उन लोगों का है जो हमारे देश में रहकर ही उसे अस्थिर करने की साजिश रचते रहते हैं. कह सकते हैं कि आधुनिक युद्ध का मतलब ये है कि देश के अंदर ही विभाजन पैदा कर दो.