इस समय हमारे देश में तीन मुद्दों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. पहला मुद्दा है पैगंबर साहब का अपमान. दूसरा मुद्दा है नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई टिप्पणी. तीसरा मुद्दा है लीना मणि-मेकलई के द्वारा बनाई गई वो डॉक्यूमेंट्री जिसमें हिंदू देवी काली का अपमान किया है. इन तीनों की खबरों के केन्द्र में एक ही चीज है वो है धर्म. लेकिन जब बाढ़ से सैंकड़ों लोग मर जाते हैं तब किसी की भावनाएं आहत क्यों नहीं होती.