फेमस पंजाबी सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गिप्पी ग्रेवाल अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'अरदास करां' रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म में गिप्पी जनरेशन गैप को लेकर सामने आने वाली परेशानियों को दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं. फिल्म को डायरेक्टर भी गिप्पी ग्रेवाल ने किया है. इस फिल्म में गिप्पी के अपोजिट मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सपना पब्बी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर गिप्पी और सपना ने जी न्यूज से स्पेशल बातचीत में बताया कि किस तरह वह इस फिल्म से हर परिवार के दिल को छू लेने वाले हैं.