होली रंगो का त्योहार है. इस त्योहार को हर कोई बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं. घाटी से होली की खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है. देश के रक्षक अपने घरों से दूर रहकर धूमधाम से होली मनाते दिखाई दिए. ऐसे में बीएसएफ जवान पपेंद्र कुमार कहते हैं, "देश के लोगों के साथ सीमा पर होली मनाकर मुझे खुशी हो रही है. जश्न चल रहा है, लेकिन हम सतर्क हैं. मैं देशवासियों से अपील करूंगा कि वे इस त्योहार को अच्छाई के साथ मनाएं. "