गुजरात में चुनावी संग्राम अब धर्मयुद्ध में बदल चुका है. चुनावी लड़ाई में हर राजनीतिक पार्टी खुद को सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी और दूसरी पार्टी को हिंदू विरोधी बताने में पीछे नहीं है. मध्य प्रदेश में भगवान हनुमान की तस्वीर वाला केक काटने के बाद से बीजेपी कांग्रेस को हिंदुओं का अपमान करने वाली पार्टी बता रही है. अरविंद केजरीवाल भी खुद को कृष्ण और हनुमान का कट्टर भक्त बता रहे हैं. गुजरात की चुनावी लड़ाई ध्रुवीकरण और हिंदुत्व पर आकर खड़ी हो गई है.