videoDetails1hindi
Kasam Samvidhan Ki: मोदी को यकीन, कांग्रेस की खिसकी जमीन ?
पीएम मोदी ने आज लोकसभा में दिए अपने 85 मिनट के भाषण में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हावर्ड वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हावर्ड में एक दिन कांग्रेस के बर्बाद होने की भी स्टडी होगी. तो वहीं उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ों यात्रा' पर भी कटाक्ष किया. पीएम ने कहा मुझे आतंकवादियों ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहराकर दिखाने की चुनौती दी थी. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.