videoDetails1hindi
Kasam Samvidhan Ki: अपनी ही मौत मर रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान के पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र की एक मस्जिद में तालिबान के आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है सोमवार को नमाजियों से खचाखच भरी एक मस्जिद में खुद को उड़ाने वाले हमलावर ने 150 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए क्या अपनी ही मौत मर रहा है पाकिस्तान?