मजहब के आधार पर बने पाकिस्तान में पिछले दिनों मस्जिद पर फिदायीन हमला हुआ था. एक तरफ पाकिस्तान में भुखमरी छाई हुई है. वह दर-दर कटोरा लेकर भीख मांग रहा है. लेकिन पाक सरकार अपने मुल्क में इमरान खान के नेताओं से बदले की भावना के कार्यवाही कर रहा है. Kasam Samvidhan Ki शो में मेजर जनरल रिटायर केके सिन्हा ने पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी.