12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार के सामने शनिवार रात सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे और पाइप लेकिन कोई इसे रोकने या बचाने नहीं आया. आपको बता दें कि यह लड़ाई जहां हो रही थी वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर ही थाना है लेकिन फिर भी सड़क पर काफी देर तक संग्राम होता रहा. लड़ाई इस कदर थी कि आपको सुपरमैन और WWF की फाइट याद दिला दे. इस लड़ाई से वहां मौजूद भक्त भी सहम गए. बताया जा रहा है कि लड़ाई करने वाले लोग मंदिर के बाहर काम करने वाले और फूल-प्रसाद बेचने वाले हैं. लेकिन लड़ाई खत्म होने तक पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंची. देखें वीडियो...