महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिनी सत्र 3 और 4 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। स्पीकर पद के चुनाव को लेकर कल बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की बैठक आयोजित हुई। इसमें अध्यक्ष पद और फ्लोर टेस्ट जीतकर नई सरकार के बने रहने का दावा किया गया। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को नए स्पीकर का चुनाव कर लिया गया। बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल हुई है। राहुल को समर्थन में 164 वोट मिले, जबकि उन्हें जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 145 वोट की आवश्यकता थी।