आनंद महिंद्रा ने एकबार फिर कुछ ऐसी चीज शेयर की है जो लोगों को काफी पसंद आया और उनके दिल को छू रहा है. यह वीडियो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व ड्रिल प्रशिक्षक सब मेजर स्वामी का है. सूबेदार मेजर गोविंद स्वामी (Govind Swamy) 100 साल के हो गए. हाल ही में उनके जन्मदिन पर सेना ने उन्हें सम्मानित किया. सेना अफसरों के बीच जब वह पहुंचे तो उन्हें सलामी भी ली. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.