समाजबादी पार्टी के जिला अध्यछ फिरोज खां ने आज अपने समर्थको के साथ गांधी जयंती पर अजीबो गरीब नौटंकी कर गांधी जयंती का मजाक बना डाला, सियासत की सुर्खियों में रहने के लिए विवादित बयान देने और अजीबो गरीव कारनामो के लिए जाने जाने बाले समाजबादी पार्टी के जिला अध्यछ फिरोज खां ने अपने समर्थको के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा की साज -सफाई के बाद प्रतिमा पर रोने -बिलखने का अजीबो गरीव ड्रामा करते नजर आए. फिरोज खां से जब इस अजीवो गरीब प्रर्दशन की बजह पूँछी गई तो, उन्होंने भाबुक होने का अभिनय करते हुए ब्यान दिया, की आज देश में बापू के दुश्मन बापू के नाम पर करोड़ो हड़प रहे है, जबकि देश के पार्को, स्मारक स्थलों में बापू की प्रतिमा की दुर्दशा हो रही ,यही दुर्दशा देखकर उन्हें आज रोना आ गया.