ट्विन टावर का गिरना नोएडा वासियों के लिए ऐतिहासिक घटना है, लेकिन देश-दुनिया में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. दुनिया में अब तक जो सबसे बड़ी इमारत गिराई गई है वह संयुक्त अरब अमीरात की मीना प्लाजा है. 168.5 मीटर की इमारत मात्र 10 सेकेंड में गिरा दी गई थी। हालांकि, सबसे बड़े गिरे ढांचे की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका का एक पावर प्लांट था. वहीं अब तक देश में केरल में एक जगह चार आवासीय टावरों को एक साथ ध्वस्त किया गया है.