राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग का शिकार बने दलित योगेश जाटव की अस्पताल में मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने रविवार (19 सितंबर 2021) को शव रखकर अलवर-भरतपुर मार्ग जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे।