1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण की वोटिंग होंगी. जिसे लेकर नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं. खड़गे की इस टिप्पणी पर बीजेपी भी आग बबूला हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर तगड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बेटे का अपमान किया है. Taal Thok Ke में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.