अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी और उन्होंने केजरीवाल को बहुत कुछ याद दिलाया. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि आप तो स्वराज की बात करते थे फिर शराब तक कैसे आ गए. इसके अलावा अन्ना ने केजरीवाल की लिखी किताब याद दिला दी और एक लाइन में ये भी कह दिया कि केजरीवाल को भी सत्ता का नशा हो गया है.