EWS यानी आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच की अलग-अलग राय है. 3 जजों ने आरक्षण के समर्थन में फैसला दिया है. इसलिए आरक्षण जारी रहेगा.EWS आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट को ही जातिवाद करार दिया है.