जल्दी ही यूपी के मदरसों पर एक खास सर्वे होने जा रहा है. यूपी सरकार मदरसों से उनके कागज मांग रही है और विपक्ष कागज नहीं दिखाएंगे, का राग अलाप रहा है. मदरसों के सर्वे को कुछ नेता इसे मिनी NRC कह रहे हैं, तो कुछ इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ असम सरकार अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है.