पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी के कैंपस में बुधवार को बड़ा आतंकी हमला हो गया. आतंकियों ने कैंपस में घुसते ही कई ग्रेनेड धमाके किए और फिर अंधाधुंध फायरिंग की. शुरुआती जानकारी में अभी तक 8 आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है. हमला बेशक ये पाकिस्तान में हुआ है लेकिन नींद इससे चीन की उड़ गई है. दरअसल इस पोर्ट में चीन का भारी पैसा लगा है. चीन का बेहद अहम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के लिए भी ये पोर्ट बेहद अहम है. यहां काफी संख्या में चीनी श्रमिक भी काम कर रहे हैं. ऐसे में इस पोर्ट पर हमला पाकिस्तान से ज्यादा चीन के लिए घातक है. हमले के जैसे वीडियो इस समय सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर निश्चित ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपना माथा पीट लेंगे और खुद को कोस रहे होंगे कि उन्होंने किस देश में और किस भरोसे से इतना भारी निवेश कर दिया.