videoDetails1hindi
साल 2000 के बाद यहां आए सबसे खतरनाक भूकंप
दुनिया के वो जगहें जहां साल 2000 के बाद से सबसे ज्यादा जानलेवा भूकंप आए औऱ हजारों की मौत हो गई. इनमें गुजरात, POK और चीन के शहर भी शामिल है. 2001 में भारत के गुजरात में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया था और 20,000 लोगों मारे गए थे. 2002 में अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप से 1,000 लोग मारे गए. 2004 में सबसे खतरनाक- इंडोनेशिया में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे हिंद महासागर में सूनामी आई थी.