एक सर्वे के हिसाब से भारत में ज़्यादातर लोग शादी करने में रूचि नहीं रखते या शादी लेट करने में विश्वास रखते हैं. 15-29 साल के अव्यवहित लोगों की तादाद 17% से बढ़कर 23% हो गयी है. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज़्यादा अव्यवहित युथ दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू & कश्मीर के हैं. इस सर्वे की सच्चाई को जानने के लिए हम सीधे पहुंचे युवा के पास.