यह गांव गुजरात राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना. साथ ही गांव का एक कार्यालय भी खोला गया, ताकि ब्रिटेन में रहने वाले सभी माधापर गांव के लोग एक दूसरे से किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मिलते रहें.