ज्ञानवापी विवाद को लेकर सात महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से मांग की है कि रडार सिस्टम से जांच का आदेश देकर पता लगाया जाए कि फव्वारे और शिवलिंग में से कौन सा दावा सही है. ताल ठोक के में आज बहस इसी मुद्दे पर कि क्या X-Ray से निकलेगा ज्ञानवारी का सच?