देशभर में WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया था. सर्वर करीबन 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए डाउन था. इस दौरान लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. जान लें कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. इन यूजर्स को WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.