videoDetails1hindi
कब मनाया जाता है Indian Coast Day?
1 फरवरी को मनाया जाता है इंडियन कोस्ट गार्ड का स्थापना दिवस, हमारे देश हिंदुस्तान में करीब 7500 किलोमीटर की समुद्री सीमाओं की रक्षा, राहत और बचाव कार्यों का दायित्व इंडियन कोस्ट गार्ड की होती है। दुनिया के सबसे बड़े तटरक्षक बल में शुमार भारतीय तटरक्षकों का काफी योगदान है। आईसीजीभारतीय सेना की एक शाखा है, जो भारतीय नौसेना से अलग है। यह समुद्री हितों की सुरक्षा करता है और यह निश्चित करता है कि समुद्र के नियमों का पालन सही तरीके से हो। इंडियन कोस्ट गार्ड विश्व में चौथा सबसे बड़ा कोस्ट गार्ड का स्थान रखता है।