आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबोट ChatGPT को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फ्यूचर सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है, जो आने वाले दिनों में Google की जगह लेगा। बतादें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में मोबाइल और AI आधारित चैटबॉट Chat GPT के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में भी परीक्षा से संबंधित विभिन्न तरह के निर्देश दिए गए है। CBSE ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई छात्र इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ बोर्ड के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।