Delhi NCR Weather and Rain Update: मौसम की पहेली ने इस बार वैज्ञानिकों को उलझा रखा है. एक के बाद एक लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से लगभग पूरे अप्रैल में मौसम सुहावना रहा है. अब आगे के लिए भी IMD ने ताजा अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
Weather Update of 25 April 2023: मौसम के बदले मिजाज ने इस साल वैज्ञानिकों को हैरत में डाल रखा है. फरवरी के अंत में जिस तरीके से गर्मी बढ़ी थी, जिससे चिंता पैदा हो गई थी कि इस साल गर्मी नए रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन उसके बाद पहले मार्च और अब अप्रैल में रह-रहकर आ रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से अब तक मौसम लगभग सुहावना बना हुआ है. बीच-बीच में थोड़ी बहुत गर्मी बढ़ती है लेकिन तभी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब मौसम विभाग (IMD) ने इस महीने के आखिरी सप्ताह के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसे आपको जानना चाहिए.
अप्रैल का आखिरी वीकेंड रहेगा सुहावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल के इस आखिरी सप्ताह में भी अधिकतम मौसम (Weather Update Today) सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा. इस दौरान मौसम अमूमन सुहावना बना रहेगा और तेज गर्मी नहीं होगी. इस अवधि में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा. IMD की मानें तो देश के कई इलाकों में 25 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच में जोरदार बारिश हो सकती है.
लू के लौटने की फिलहाल उम्मीद नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि अप्रैल के अंत तक मौसम अब ऐसा ही बना रहेगा और लू के लौटने की फिलहाल संभावना नहीं है. शुक्रवार से बारिश का नया दौर शुरू होने से लोगों को सुहावने वीकेंड का आनंद मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 अप्रैल से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में इस दिन होगी बारिश
दिल्ली एनसीआर की बात करें 27- 28 अप्रैल को तेज गरज के साथ छींटे (Weather Update Today) पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इससे वायु प्रदूषण से निपटने में भी मदद मिलेगी. वहीं केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में 25 से 27 अप्रैल तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (Weather Update Today) हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी इसी अवधि में बारिश हो सकती है. सिक्किम, ओडिशा और रायलसीमा में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|