600 शिक्षाविदों की शीर्ष अदालत से अपील, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का लें संज्ञान
Advertisement
trendingNow1911828

600 शिक्षाविदों की शीर्ष अदालत से अपील, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का लें संज्ञान

भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इस हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल ने भाजपा पर हिंसक घटनाओं का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया

फाइल फोटो

नई दिल्ली: छह सौ से अधिक प्रोफेसरों एवं कुलपतियों के एक समूह ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का स्वत: संज्ञान लेने तथा ऐसी घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की अपील की.

टीएमसी के गुंडों के डर से छोड़ा घर बार

शिक्षाविदों ने एक बयान में दावा किया कि बंगाल समाज का एक बड़ा हिस्सा भय के साए में रह रहा है और आरोप लगाया कि जिन लोगों ने ‘हाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध वोट डाला, उन्हें परेशान किया जा रहा है.' उन्होंने दावा किया कि हजारों लोग 'बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी से समर्थित गुंडों' द्वारा हत्या या हमला किए जाने के डर से असम, ओडिशा और झारखंड चले गए हैं.

मानवाधिकार आयोग करे जांच

समूह ने कहा, 'हम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे स्वतंत्र प्राधिकारों द्वारा जांच की अपील करते हैं. हमारी उच्चतम न्यायालय से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने एवं इन घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की भी अपील की है.' उन्होंने कहा कि हिंसा की ऐसी हरकतें एवं आतंक की राजनीति संविधान को कमजोर करती हैं एवं लोकतंत्र के मूल तत्वों को नष्ट करती हैं.

भाजपा-टीएमसी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इस हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल ने भाजपा पर हिंसक घटनाओं का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि इन घटनाओं में उसके भी कार्यकर्ता मारे गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news