गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कहना है कि 2 मई के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और कोई भी ताकत वहां पर दुर्गा और सरस्वती पूजा करने से नहीं रोक सकेगी. वे रविवार को मुर्शिदाबाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में चुनाव प्रचार (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लोगों के मन से ये सरकार (ममता बनर्जी सरकार) कब की उखड़ चुकी है. बंगाल में पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. उनकी लोकप्रियता और ममता सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा, इन दोनों फैक्टरों की वजह से बंगाल में हालात बीजेपी के अनुकूल हैं. उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'ध्रुवीकरण हम नहीं कर सकते हैं. यह काम सीएम ममता (Mamta Banerjee) कर रही हैं.' नादिया जिले में हुई हिंसा के बाद वहां नेताओं के जाने पर बैन लगाए जाने के चुनाव आयोग के फैसले पर शाह ने कहा कि आयोग ने यह काम ठीक किया कि वहां नेता नहीं जा सके वर्ना राज्य में हिंसा की यह आग और भड़कती.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में चिंता का विषय है कि सीएम ऐसी बात कर रही हैं. उनकी बातें भड़काऊ नहीं हैं लेकिन उद्देश्य तो वही लगता है. उन्होंने कहा कि हिंसा को राजनीतिक समर्थन नहीं मिले तो हिंसा और घुसपैठ भी नहीं होती है. शाह ने कहा कि कांग्रेस एक कंफ्यूज्ड पार्टी है, उसकी बात करना ही बेकार है.
सीएम ममता पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'बंगाल में तीन कैटिगरी के लोग हैं जबकि पूरे देश में एक ही श्रेणी के लोग हैं. पहली श्रेणी के लोग वो हैं, जो घुसपैठिए हैं और दीदी (Mamta Banerjee) के वोट बैंक हैं. वे दीदी के बहुत प्रिय हैं. दूसरे नामशूद्र जैसे शरणार्थी हैं और तीसरे श्रेणी में हमारे जैसे दोयम दर्जे के लोग हैं.' अमित शाह ने कहा, 'दीदी ये लंबा नहीं चलने वाला. आप कान खोलकर सुन लो कि 2 मई के बाद हमें दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा करने से कोई नहीं रोक सकेगा. ये कटमनी वाली सरकार नहीं चलनी चाहिए, विकास करने वाली बीजेपी की सरकार लाइए.'
देखें वीडियो- Exclusive: कुछ दिनों में 'दीदी' की विदाई तय है - अमित शाह
अमित शाह (Amit Shah) ने वादा किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और मतुआ समाज के लोगों को 3000 रूपये की पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा,'केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक की बीमा योजना देती है पर दीदी आपको नहीं देने देती हैं. कहती हैं कि ये मोदी का पैसा है, नहीं लेने देंगे. अरे दीदी, मोदी जी के पास इतना पैसा नहीं है. वो एक चाय बेचने वाले हैं. वो पैसा तो केंद्र सरकार का है, जिस पर पहला हक बंगाल के लोगों का है.'
ये भी देखें-
ये भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021: Corona से कांग्रेस उम्मीदवार Rezaul Haque की मौत
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बारे में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण भारत में हो रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए पीएम मोदी लगातार अलग-अलग वर्गों और संस्थाओं से बात कर रहे हैं. उनके ही प्रयासों का नतीजा है कि देश में मृत्यु दर इस समय दुनिया में सबसे कम है. देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, जोकि सबके लिए चिंता की बात है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पहले भी इस पर काबू पाया गया था, फिर से पा लेंगे.
LIVE TV