West Bengal: मां की मौत के बाद 2 दिन तक शव के साथ कमरे में बंद रही बेटी, पुलिस ने बाहर निकाला
Advertisement
trendingNow1947027

West Bengal: मां की मौत के बाद 2 दिन तक शव के साथ कमरे में बंद रही बेटी, पुलिस ने बाहर निकाला

दो दिनों तक घर में शव पड़े रहने से जब फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई, तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.  जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मां की मौत के बाद 60 साल की बेटी दो दिन तक शव के साथ ही कमरे में बंद रही. इस दौरान अपनी मां की मौत के बारे में उसने किसी को नहीं बताया.  ये घटना हुगली के चंदनगर नगर निगम के मानकुंडू इलाके की है.

  1. 60 वर्षीय बेटी असीमा साहा मां की साथ रहती थीं.
  2. मां की मौत की सूचना किसी को नहीं दी.
  3. फ्लैट से आने लगी थी बदबू.

फ्लैट से आने लगी थी बदबू

दो दिनों तक घर में शव के पड़े रहने से जब बदबू आनी शुरू हुई, तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल बेटी की काउंसलिंग कराई जा रही है. 

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

आज तक की रिपोर्ट के मुताबि​क, यहां एक बहुमंजिला इमारत में 60 वर्षीय असीमा साहा अपनी 83 वर्षीया मां निर्मलाबाला साहा के साथ रहती थीं. दो दिन पहले असीमा की मां की मौत हो गई, लेकिन असीमा ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी. 

दो दिन तक घर में शव के पड़े रहने से बदबू आने लगी थी जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर देखा तो पता चला कि निर्मलाबाला साहा की मौत हो गई है और शव घर में ही पड़ा है.

बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं

जानकारी के मुताबिक, निर्मलाबाला साहा की दो संतानें हैं. उनका बेटा नदिया जिले के कल्याणी में रहता है और मानकुंडू के फ्लैट में मां अपनी बेटी के साथ रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि मां-बेटी बहुत कम बाहर निकलती थीं और उनकी किसी से ज्यादा बातचीत नहीं थी.

पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय बेटी असीमा साहा की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें मनोवैज्ञानिक के पास काउंसलिंग के लिए भेजा गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news