Why Vinesh Phogat join Congress: राजनीत‍ि में लंबे समय चल रही कयासबाजी जब अपने अंतिम बिंदु पर पहुंचकर वास्तविकता का रूप धारण कर लेती है, तो राजनीतिक गलियारों में खामोशी छा जाती है. ऐसी ही खामोशी शुक्रवार को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के कांग्रेस में शामिल होने के बाद छा गई. कांग्रेस में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही पार्टी ने उनको हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) का टिकट दे दिया. कांग्रेस ने विनेश को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vinesh Phogat ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ?


कई दिनों से चली आ रही चर्चा को विराम देते हुए हरियाणा के चुनावी खुमार के बीच आखिरकार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) शुक्रवार को कांग्रेस की शरण में आ गए. दोनों को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. वेणुगोपाल ने बताया कि हमें दोनों पहलवानों पर गर्व है. हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि हम कल भी उनके साथ थे और आगे भी रहेंगे. इस मौके पर व‍िनेश ने कांग्रेस में शाम‍िल होने की वजह बताई.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP-कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव? आतिशी ने किया प्लान का खुलासा


विनेश फोगाट ने खुद बताई 'अंदर' की बात


विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लगे हाथ कांग्रेस में शामिल होने की वजह भी पूरे देश को बता दी. उन्होंने बताया, 'जब उन्होंने और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आवाज उठाई तो दुर्भाग्य की बात रही कि बीजेपी ने हमारा साथ देना जरूरी नहीं समझा. इस मुश्किल वक्त में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वो कांग्रेस ही थी, इसलिए हमने कांग्रेस में शाम‍िल होने का फैसला किया.'


विनेश फोगाट ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए अत्यंत पीड़ा हो रही है कि जब हमें पूरे देश के सामने घसीटा जा रहा था, तो बीजेपी ने हमारा साथ नहीं दिया. ऐसे वक्त में कांग्रेस ही सामने आई. मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी. मुझे आज यह कहते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि आज की तारीख में मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं, जो महिलाओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करती है.'


ये भी पढ़ें- हर MLA का टिकट रिपीट, चौंकाया भी... हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट में रणनीति छिपी है


विनेश का ऐलान- जारी रहेगी लड़ाई


विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा, 'कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही मैं आज नई पारी की शुरुआत करने जा रही हूं. एक बात मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी लड़ाई जारी थी और आगे भी रहेगी. ना हम कभी डरे थे और ना ही कभी डरेंगे. अगर किसी को लगता है कि विनेश फोगाट डर जाएगी, तो मैं उसे बता देना चाहती हूं कि हम कभी भी डरने वालों की जमात में शुमार नहीं रहे. हमने हर परिस्थितियों का डट कर सामना करना सीखा है और आगे भी करते रहेंगे.'


संन्यास पर विनेश फोगाट का बड़ा खुलासा


हाथ का दामन थामने के बाद विनेश ने कहा, “मैं अगर चाहती, तो जंतर-मंतर पर ही कुश्ती छोड़ सकती थी, लेकिन मैं आईटी सेल द्वारा फैलाए गए उस झूठ को खत्म करना चाहती थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि हमारा करियर खत्म हो चुका है, इसलिए हमने नेशनल खेला, लेकिन शायद भगवान की मर्जी कुछ और थी.'


ये भी पढ़ें- Analysis: क्या AAP-कांग्रेस का हाथ मिलाना मजबूरी, हरियाणा चुनाव में कौन किसके लिए जरूरी?


5 अक्टूबर को मतदान, 8 को को आएंगे नतीजे


बता दें कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होना था और 4 अक्टूबर को मतों की गिनती होने वाली थी. लेकिन, बिश्नोई समाज के त्योहार आसोज अमावस्या की वजह से बीजेपी ने चुनाव आयोग से तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी, जिसे चुनाव आयोग ने स्वीका कर लिया और मतदान की तारीख बदल दी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!