Video: गजब आइडिया! मजदूरों ने मुश्किल काम को बना दिया आसान, वीडियो हुआ वायरल, लाखों लोगों ने देखा
Viral Video: वीडियो में मजूदर टीन शेड को छत पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यूं तो यह काम काफी मेहनत और समय मांगता है लेकिन इन मजूदरों ने कुछ ऐसा दिमाग लगाया है कि अच्छे अच्छे इंजीनियर भी बस देखते ही रह जाएं.
Viral Video On Social Media: सोशल मीडिया पर रोज ही कुछ वीडियो वायरल होते हैं इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो नए आइडिए से भरे होते हैं. वहीं कुछ वीडियो में किसी मुश्किल काम को आसानी से करने का तरीका दर्शाया गया होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है.
यह वीडियो किसी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग का जहां कुछ मजदूर काम कर रहे हैं. ये मजूदर टीन शेड को छत पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यूं तो यह काम काफी मेहनत और समय मांगता है लेकिन इन मजूदरों ने कुछ ऐसा दिमाग लगाया है कि अच्छे अच्छे इंजीनियर भी बस देखते ही रह जाएं.
ये मजदूर एक-एक टीन को उठाकर सीढ़ियों के रास्ते छत तक नहीं पहुंच रहे हैं बल्कि इन्होंने इसके लिए एक अलग ही रास्ता निकाला है जिसके जरिए कुछ सेकेंड्स में टीन शेड छत पर पहुंच जाता है. पलक छपकते ही छत पर टीन शेड पहुंचाने के लिए किसी तरह की मशीन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. मजदूरों ने सिर्फ अपना दिमाग लगाया है.
क्या है इस वीडियो में?
कुल पांच मजूदर टीन शेड उतारने के काम में लगे हैं. दो मजदूर छत पर खड़े हैं जबकि बाकी तीन मजदूर नीचे रहकर टीन शेड ऊपर पहुंचा रहे हैं. दरअसल इन मजदूरों ने टीन शेड को एक रस्सी से बांधा है और छत के साथ दो पाइप खड़े किए हैं जिनके जरिए ये इन शेड को छत पर पहुंचा रहे हैं. दो मजदूर रस्सी को हाथ में पकड़ कर खींचते हैं. पहले एक मजदूर रस्सी खींचता है तो टिन शेड काफी ऊपर चला जाता है फिर दूसरा मजूदर छंलाग मारता हुए रस्सी को पकड़ता है और पलक झपकते ही टीन शेड छत पर पहुंच जाता है. ये सबकुछ सिर्फ 10 सेकेंड में होता है.
मजूदरों का यह आइडिया लोगों को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि दस सेकेंड के इस वीडियो को 79 लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं. सैंकड़ों लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)