राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- देश बांटना आपका राजनीतिक संस्कार
Advertisement
trendingNow1854282

राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- देश बांटना आपका राजनीतिक संस्कार

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, 'श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है'. कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें. भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा.'

फोटो साभार : PTI

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं.

बता दें कि वयनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर भारत में उन्हें ‘अलग तरह की राजनीति’ की आदत हो गई थी और केरल आना उनके लिए नए तरह का अनुभव है क्योंकि यहां के लोग ‘मुद्दों’ में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं.

योगी बोले- ओछी राजनीति कर रहे राहुल गांधी

इसके बाद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, 'श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है'. कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें. भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा.'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एहसान फरामोश तक कह दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है - थोथा चना बाजे घना.'

राहुल गांधी ने कहा- मुझे इसलिए पसंद है केरल आना...

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला के नेतृत्व में आयोजित ‘ऐश्वर्य यात्रा’ के समापन पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने केरल के लोगों से काफी कुछ सीखा है और यहां के लोगों की बुद्धिमतता को थोड़ा समझा है. उन्होंने कहा, ‘पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद रहा. इसलिए मुझे अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना नया अनुभव था. क्योंकि अचानक मैंने देखा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि गहनता से उस पर विचार करते हैं.’

गांधी ने लोगों को बताया कि हाल ही में अमेरिका में छात्रों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘केरल के लोग जैसी राजनीति करते हैं’ इसलिए उन्हें वहां जाना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मैं अमेरिका में कुछ छात्रों से बातचीत कर रहा था और मैंने उन्हें बताया कि मुझे केरल जाना, वायनाड जाना बहुत पसंद है. यह सिर्फ लगाव नहीं है. निश्चित तौर पर लगाव तो है ही, लेकिन आप जिस तरह से राजनीति करते हैं (उसके कारण).’

(इनपुट- एजेंसी से भी)

केरल के लोगों से सीखने को मिला: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर मैं कहूं तो, आप जिस बुद्धिमानी के साथ राजनीति करते हैं. मेरे लिए यह सीखने वाला अनुभव और मजेदा है.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र का 2004 से प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी ने 2019 में अमेठी और केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. वायनाड सीट से उन्हें जीत मिली लेकिन अमेठी पर उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news