1990 में जय श्रीराम बोलना होता था अपराध, रामभक्तों पर चली थी गोलियां: CM योगी आदित्यनाथ
Advertisement
trendingNow11020602

1990 में जय श्रीराम बोलना होता था अपराध, रामभक्तों पर चली थी गोलियां: CM योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Speech on Diwali 2021 at Ayodhya: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 में जय श्रीराम बोलना अपराध होता था. उस दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं लेकिन आज फायरिंग का आदेश देने वाले वे लोग झुक गए हैं.

अयोध्या में दीपोत्सव पर स्पीच देते सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या: Yogi Adityanath Speech on Diwali 2021 at Ayodhya: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 में जय श्रीराम बोलना अपराध होता था. उस दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं लेकिन आज फायरिंग का आदेश देने वाले वे लोग झुक गए हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगली कार सेवा में गोली नहीं चलेगी बल्कि वे लोग भी राम भक्त की लाइन में लगे दिखाई देंगे. 

  1. 'अगली कारसेवा में पुष्पों की वर्षा होगी'
  2. '5 साल में बना सबसे बड़ा सांस्कृति कार्यक्रम'
  3. 'कब्रिस्तान पर होने वाला खर्च अब मंदिर पर होता है'

'अगली कारसेवा में पुष्पों की वर्षा होगी'

सीएम योगी (Yogi Adityanath) बुधवार को अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव 2021 (Deepotsav 2021) में शामिल हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, '1990 में अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई गई थी. उस समय राम बोलना अपराध माना जाता था. जो कल तक राम भक्तों पर गोली चला रहे थे, आज वे झुक गए हैं. ऐसा ही चलता रहा तो अगली कार सेवा में गोली नहीं चलेगी. इसके बजाय वे लोग भी राम भक्त की लाइन में लगे दिखाई देंगे. अगली कारसेवा में राम भक्तों और कृष्ण भक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी.'

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'मैं 2017 में अयोध्या के पहले दीपोत्सव में आया था. उस समय एक ही नारा गूंज रहा था. योगी जी एक काम करो, मंदिर का नाम करो. मैं तब भी कहता था कि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है, मंदिर का निर्माण हो रहा है. अब सभी लोग इस बात से खुश हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है.' 

'5 साल में बना सबसे बड़ा सांस्कृति कार्यक्रम'

उन्होंने कहा, '5 साल पहले जब दीपोत्सव की चर्चा आई थी तो उस वक्त अयोध्या में दिवाली पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता था. आज यहां केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तीन देशों के उच्चायुक्त और सैकड़ों लोग अपनी प्यारी अयोध्या नगरी को देखने आए हैं. यह अपने आप में बड़ा उत्सव है. लखनऊ, आगरा, काशी, प्रयाग में भी, हर एक जगह भव्यता से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.'

ये भी पढ़ें- Vastu Tips for Chhoti Diwali: छोटी दिवाली पर इस जगह दीया जलाना न भूलें, परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

'कब्रिस्तान पर होने वाला खर्च अब मंदिर पर होता है'

सीएम योगी (Yogi Adityanath Speech on Diwali 2021 at Ayodhya)ने कहा, 'अयोध्या एक नई सांस्कृतिक नगरी बननी चाहिए. वर्ष 2023 तक कोई ताकत मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. अयोध्या में राम मंदिर का काम चल रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम चल रहा है. देश का पैसा पहले कब्रिस्तान पर खर्च होता है, आज मंदिर पर खर्च हो रहा है. यही सबसे बड़ा अंतर है.'

LIVE TV

Trending news