UP: कर्मचारियों के लिए 28% DA का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन
Advertisement
trendingNow1968578

UP: कर्मचारियों के लिए 28% DA का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई में आगे ले जाने के लिए एक करोड़ यूथ को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (साभार एएनआई)

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि चयनित किए गए 1 करोड़ युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रदेश में स्मार्टफोन दिए जाएंगे. 

  1. 1 करोड़ युवाओं के मिलेंगे स्मार्टफोन
  2. गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये
  3. 'तालिबान समर्थकों के चेहरे एक्सपोज हों'

1 करोड़ युवाओं के मिलेंगे स्मार्टफोन

CM योगी यूपी विधानसभा (UP Assembly) में अनुपूरक बजट पेश करने के मौके पर बोल (CM Yogi Statement in UP Assembly) रहे थे. सीएम ने कहा, 'युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से एक फंड शुरू किया गया है. ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और तकनीकी डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें फ्री डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना में चयनित किए गए 1 करोड़ स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें कम से कम 3 बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भत्ते भी दिए जाएंगे.'

गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये

उन्होंने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए एक लाख करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की. साथ ही कहा कि वकीलों के कल्याण के लिए भी जल्द ही फंड जारी किया जाएगा. 

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'केंद्र के निर्देश के बाद राज्य में भी सरकारी कर्मचारियों का डियरनेस अलाउंस 28 प्रतिशत बढ़ाया गया है. यह बढोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू हो जाएगी. इससे 16 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर्स के मानदेय बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.'

'तालिबान समर्थकों के चेहरे एक्सपोज हों'

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'राज्य में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में 46 प्रतिशत पदों पर महिलाओं ने जीत हासिल की है. वहीं ब्लॉक प्रमुख के 56 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की जीत हुई है. हैरत की बात ये है कि विपक्ष के कई नेता एक और महिलाओं पर कहर ढा रहे तालिबान का समर्थन करते हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य में महिलाओं के कल्याण की चिंता जताते हैं. ऐसे लोगों को जनता के सामने एक्सपोज किया जाना चाहिए.' 

'माफियाओं की जमीनों पर बनेंगे गरीबों के मकान'

उन्होंने कहा कि माफियाओं से जब्त की गई जमीनों पर अब गरीबों और दलितों के मकान बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'समाज में सभी को कानूनी अधिकार मिला हुआ है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्‍होंने खुद को कानून से ऊपर रखा हुआ है. ऐसे लोगों की निगाह लोगों की जमीन पर रहती थी, वे लोग मौका मिलते ही जमीन पर कब्‍जा कर लेते थे. लेकिन ऐसे लोगों की आदतों पर सरकार ने नकेल कसी है.'

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'माफियाओं को जो भी अपने साथ लेकर जाएगा, उसको मालूम है कि फिर पीछे-पीछे बुलडोजर भी घूमता हुआ जाएगा. हमारी सरकार में 1500 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त करके ध्वस्त की है. राज्य की संपत्ति इन्हीं गरीबों की है. हम उसी पर आवास योजना बना रहे हैं. इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी. उन्हीं को ध्वस्त करके हम गरीबों के आवास बनाएंगे.'

अब सबकी टोपियां उतर गई हैं- सीएम योगी

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि अगर कुंभ (प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ) के लिए कुछ कर देंगे तो टोपी लगाकर मुबारकबाद नहीं दे पाएंगे लेकिन आज सबकी टोपियां उतर गई हैं. बीएसपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग अपना स्मारक बनाना पसंद करते हैं. वहीं हम लोग देश की प्रतिष्ठित हस्तियों के स्‍मारक बनाते हैं.

'राजनीति के राम हैं सीएम योगी'- सुरेश खन्ना

इससे पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन (UP Assembly) में कुल 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. उन्होंने अपने भाषण में सीएम योगी को 'राजनीति के राम' बताया. सुरेश खन्ना ने कहा, 'ये यहां आसुरी शक्तियों को पराजित करने के लिए बैठे हैं.' उनकी इस बात का वहां बैठे सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाकर समर्थन किया. इसके साथ ही सदन में जय श्रीराम का नारा भी गूंजा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news