Air India Express : कोलकाता से अयोध्या जाना हुआ आसान, CM योगी ने सिंधिया के साथ दिखाई Air India Express को हरी झंडी
Advertisement
trendingNow12064257

Air India Express : कोलकाता से अयोध्या जाना हुआ आसान, CM योगी ने सिंधिया के साथ दिखाई Air India Express को हरी झंडी

 Kolkata to Ayodhya : योगी सरकार ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अयोध्या को कोलकाता से जोड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को हरी झंडी दिखाई है. 

 

 Air India Express

लखनऊ :  केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (17 जनवरी) को अयोध्या को कोलकाता से जोड़ने वाली ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल के माध्यम से लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर उड़ान सेवा की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में देश और दुनिया में पर्यटन स्थल के रूप में सबसे प्रमुख शहर बनने जा रहा है.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि अयोध्या में स्थानीय श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं, लेकिन यहां आने के लिए पूरे देश में जिस तरह की आतुरता है उसे देखते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन को सुलभ बनाना हमारा दायित्व है, जिसे हमने निभाया है. इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय ने जो काम किया है वह सराहनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा, कि चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ आज उत्तर प्रदेश हवाई संपर्क के मामले में एक महत्वपूर्ण राज्य के रूप में उभरा है.

 

प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से उड़ानों के बाद अब अयोध्या से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए भी ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की यह सेवा शुरू होने जा रही है. योगी ने कहा, अयोध्या भारत की सनातन आस्था का प्रतीक तो है ही, साथ ही प्रभु श्रीराम भी हमारे धर्म, काम और मोक्ष से जुड़े पुरषार्थ के प्रतीक हैं.

 

पांच वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद पूरे देश ने अयोध्या के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया है. आज उसका परिणाम हमारे सामने है. 22 जनवरी 2024 को रामलला अपनी जन्मभूमि पर अपने मूर्त रूप में विराजमान होंगे. साथ ही उन्होंने कहा, कि स्वाभाविक है, कि पूरे देश में अयोध्या आगमन के लिए उत्सुकता और आतुरता है. उनके अयोध्या आगमन के लिए क्या संभावनाएं हो सकती हैं, इसके लिए आज से छह वर्ष पहले कल्पना कर ली गई थी कि अयोध्या में सड़कों को चार लेन का किया जाएगा.

 

अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य किया जाएगा. अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में क्रूज सेवा शुरू होगी और अयोध्या में अतंरराष्ट्रीय हवाई अडडा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही 821 एकड़ भूमि नागर विमानन मंत्रालय को उपलब्ध करा चुकी है. अभी यहां 500 यात्री एक साथ इस विमान तल का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही आठ विमान यहां उतर सकते हैं.

 

भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने जो योजना बनाई है, उस पर काम करने के लिए राज्य सरकार सकारात्मक सहयोग करेगी. इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. साथ ही उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो देश की प्रगति सुनिश्चित करता है. हमने पिछले साल नवंबर में दिवाली मनाई थी. इस बीच, मेरे राज्य (मध्य प्रदेश) के लोगों ने भी विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तीन दिसंबर को दिवाली मनाई थी. अब हम 22 जनवरी को एक और दिवाली मनाएंगे. 

Trending news