Forest Guard Result Out: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.
Trending Photos
Rajasthan Forest Guard Result 2022 Declared: राजस्थान वनरक्षक भर्ती में शामिल होने लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हुआ. कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 2646 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 15 हजार 728 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
इसके बाद मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थें, वे चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते है.
346 पदों का हुआ था इजाफा
राजस्थान में वनरक्षक भर्ती के तहत कुल 2300 पदों पर नियुक्तियां होनी थी. इसके बाद राजस्थान सरकार ने 21 दिसंबर 2022 को संशोधित विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें वनरक्षक के 346 पदों में बढ़ोतरी की थी. ऐसे में अब 2646 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इनमें नॉन टीएसपी के 2167 और टीएसपी के 479 पद हैं.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें.
अब वनपाल फिजिकल टेस्ट पर क्लिक करें.
यहां 'Result' पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी.
अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें.
शारीरिक मापदंड और दक्षता
पुरुष कैंडिडेट
ऊंचाई -163 सेंटीमीटर,
सीने का घेरा सामान्य - 84 सेंटीमीटर,
फैलाव 5 सेंमी
SC कैटेगरी पुरुष कैंडिडेट - ऊंचाई- 152 सेंटीमीटर.
महिला कैंडिडेट
ऊंचाई -150 सेंटीमीटर,
सीने का घेरा सामान्य - 89 सेंटीमीटर
फैलाव 5 सेंमी
SC कैटेगरी महिला कैंडिडेट - ऊंचाई - 145 सेंटीमीटर
पैदल चाल
पुरुष कैंडिडेट्स को 25 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट्स को 16 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पैदल चलकर पूरी करनी होगी.
फिजिकल स्किल टेस्ट - पुरुष
सिट अप्स- 1 मिनट में 25
क्रिकेट बॉल थ्रो- 55 मीटर
फिजिकल स्किल टेस्ट - महिला
खड़ी लम्बी कूद- 1.35 मीटर
गोला फेंक 4.5 किलोग्राम (शॉट पुट) - 4.5 मीटर
पेश करने होंगे ये सर्टिफिकेट्स
मेंटल और फिजिकल फिटनेस के लिए सीएमएचओ या मेडिकल ज्यूरिस्ट की ओर से जारी फिटनेस सर्टिफिकेट
स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल या शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी गुड कैरेक्टर सर्टिफिकेट
उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से कैरेक्टर सर्टिफिकेट