NHB Recruitment 2022: नेशनल हाउसिंग बैंक में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल...
Trending Photos
National Housing Bank Recruitment 2022: नेशनल हाउसिंग बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, राष्ट्रीय आवास बैंक ( National Housing Bank ) में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
नेशनल हाउसिंग बैंक में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अक्टूबर 2022 से हो गई है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दे रहे हैं.
भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन की लास्ट डेट
आभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 18 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही एप्लीकेशन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख भी 18 नवंबर है.
वैकेंसी डिटेल
नेशनल हाउसिंग बैंक में इस भर्ती के प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट मैनेजर के 16 पद, चीफ इकोनॉमिस्ट का 1 पद, प्रोटोकोल ऑफिसर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि, डिप्टी जनरल मैनेजर का 1 पद, रीजनल मैनेजर का 1 पद , ऑफिसर फॉर सुपरविजन के 6 रिक्त पद भरे जाएंगे.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
नेशनल हाउसिंग बैंक में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. इसके अलावा कुछ वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य योग्यता है. योग्यता से संबंधित पूरी डिटेल के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स के चयन के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
लिखित परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है.
वहीं, एग्जाम का रिजल्ट जनवरी-फरवरी 2023 में आएगा.
फाइनल राउंड में इंटरव्यू मार्च-अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा.