Mock Interview से करें रियल इंटरव्यू की प्रैक्टिस, बढ़ जाएंगे नौकरी पाने के आसार
इंटरव्यू (Interview) के दौरान इंटरव्यूअर (Interviewer) को इंप्रेस करना आसान नहीं होता है. आपको पता नहीं होता है कि कब कौन-सा सवाल पूछा जा सकता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि रियल इंटरव्यू का सामना करने से पहले मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) की प्रैक्टिस कर ली जाए.
नई दिल्ली: इंटरव्यू (Interview) का खौफ सभी के मन में होता है. किसी को पता नहीं होता है कि वहां क्या सवाल पूछा जा सकता है. न ही इंटरव्यूअर (Interviewer) को इंप्रेस करना आसान होता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि असली इंटरव्यू का सामना करने से पहले मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) द्वारा उसकी प्रैक्टिस कर ली जाए. इससे इंटरव्यू में न सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस दे पाएंगे, बल्कि जॉब (Job) पाने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Smart Resume बनाने के लिए ले सकते हैं इन बेहतरीन Apps की मदद
गेनलो (Gainlo)
अगर आप इंजीनियरिंग (Engineering) फील्ड से जुड़े हैं, तो मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) की प्रैक्टिस करने के लिए इस साइट की हेल्प ले सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि यहां पर आप गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), अमेजन (Amazon), लिंक्डइन (Linkedin) से जुड़े इंजीनियर्स (Engineers) के साथ मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अगर आपकी आवाज अच्छी है तो यहां सर्च करें Voice Over Jobs
इसे खासतौर पर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स (Professionals) को ध्यान में रखकर ही डेवलप किया गया है. इसमें मॉक इंटरव्यू के लिए स्काइप की मदद ली जाती है. इंटरव्यू की प्रैक्टिस के दौरान आप तुरंत फीडबैक (Feedback) भी हासिल कर सकते हैं. इससे इंटरव्यू को बेहतर करने का अवसर मिल जाएगा. अच्छी बात यह है कि अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो वह भी यहां एक्सपर्ट्स से पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Startup कंपनियों में मिलती है handsome salary, यहां सर्च कर सकते हैं jobs
आप जॉब सर्चिंग से जुड़े टिप्स भी हासिल कर सकते हैं.
http://www.gainlo.co
इंटरव्यू स्कूल (Interview School)
इंटरव्यू की प्रैक्टिस के लिए यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. इसकी खासियत है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधारित है. इसमें मॉक इंटरव्यू के दौरान न सिर्फ आपको फील्ड से जुड़े अपडेटेड सवाल मिलते हैं, बल्कि इसका एआई टूल (AI Tool) तुरंत आपको फीडबैक भी देता है.
यह भी पढ़ें- IBPS CRP Clerk के 2557 पदों के लिए अब भी है आवेदन करने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन की तिथि
एआई टूल इंटरव्यू के दौरान आपकी टोन, आत्मविश्वास और जवाब को भी परखता है. हालांकि इसके फ्री वर्जन में बेसिक वीडियो इंटरव्यू (Video Interview) को ही शामिल किया गया है, जिसमें 10 सबसे आम सवाल हैं. सवालों का जवाब देने से पहले पांच सेकेंड का समय मिलता है ताकि आप बेहतर तरीके से सोच कर जवाब दे सकें. फिर यह आपके पूरे इंटरव्यू को रिकॉर्ड कर लेता है और एआई की मदद से उसे एनलाइज (Analyse) करता है. आप चाहें तो खुद भी इंटरव्यू को रिव्यू कर सकते हैं.
https://interviewschool.com
करियर संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें