Startup कंपनियों में मिलती है handsome salary, यहां सर्च कर सकते हैं jobs
Advertisement
trendingNow1769972

Startup कंपनियों में मिलती है handsome salary, यहां सर्च कर सकते हैं jobs

इन दिनों बहुत सारे प्रोफेशनल्स स्थायी कंपनियों की बजाय स्टार्टअप में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि यहां न सिर्फ काम करने की आजादी होती है, बल्कि अच्छी सैलरी के साथ सीखने का अवसर भी मिलता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप अच्छी सैलरी (salary) चाहते हैं, तो स्टार्टअप (Startup) कंपनियों में जॉब सर्च (job search) करना बेहतर हो सकता है.  इन दिनों बहुत सारे प्रोफेशनल्स स्थायी कंपनियों की बजाय स्टार्टअप में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि यहां न सिर्फ काम करने की आजादी होती है, बल्कि अच्छी सैलरी के साथ सीखने का अवसर भी मिलता है. अगर आप भी स्टार्टअप कंपनियों (startup companies) में अपना फ्यूचर देख रहे हैं, तो फिर इन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

  1. स्टार्टअप कंपनियों में मिलती है अच्छी सैलरी 
  2. नए स्टार्टअप में खूब हैं जॉब्स के मौके
  3. कटशॉर्ट और एंजल लिस्ट पर कर सकते हैं जॉब सर्च

कटशॉर्ट (cutshort)
startup companies में जॉब्स की तलाश कर रहे हैं, तो कटशॉर्ट (https://cutshort.io) को ट्राई कर सकते हैं.  यहां पर देश की टॉप स्टार्टअप (startup) कंपनीज में अपने लिए अवसरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.  यहां ने सिर्फ स्टार्टअप कंपनीज से जुड़ी वैकेंसीज की डिटेल मिलेगी, बल्कि आप पसंद की जॉब (Job) मिलने पर सीधे यहीं से अप्लाई (apply)भी कर सकते हैं.

यहां पर लोकेशन (location) या फिर जॉब कैटेगरी (job category) के हिसाब से भी जॉब सर्च (job search)का ऑप्शन मौजूद हैं. यहां टेक्नोलॉजी , मार्केटिंग ऐंड सेल्स (marketing and sales) और डिजाइन से संबंधित जॉब्स सर्च कर सकते हैं. जॉब वैकेंसीज के साथ उससे संबंधित पूरी डिटेल भी मिल जाएगी यानी कितना एक्सपीरियंस चाहिए, लोकेशन क्या है, कितनी सैलरी मिलेगी आदि.

यहां पर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (blockchain technology), वेब डेवलपमेंट, यूएक्स ऐंड डिजाइन (ux design), मोबाइल डेवलपमेंट आदि से जुड़े चैनल्स भी मौजूद हैं, जिनसे जुड़ कर इस फील्ड में कार्य कर रहे लोगों को काफी कुछ सीख सकते हैं. जॉब सर्च के लिए यहां पर साइनअप करना होगा.

एंजल लिस्ट (angel list)
startup jobs के लिए एंजल लिस्ट (https://angel.co)भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप कम्युनिटी (startup community)है. यहां पर1.30 लाख स्टार्टअप (startup) और टेक जॉब्स (tech jobs) के लिए अप्लाई किया जा सकता है.  जॉब के लिए अप्लाई करने के दौरान यह भी देख सकते हैं कि किस पॉजिशन के लिए कितनी सैलरी (salary)मिलेगी.

यहां पर डाटा साइंटिस्ट (data scientist), मार्केटिंग (marketing), डेवलपमेंट, सेल्स आदि से संबंधित जॉब्स को सर्च करने का ऑप्शन दिया गया है. अगर आप विदेश में जॉब तलाश करें, तो इसके लिए भी यहां ऑप्शंस मौजूद हैं. यह प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए भी है, जो अपनी स्टार्टअप के लिए फंड ( Fund) जुटाना चाहते हैं या फिर स्टार्टअप में निवेश (investment) करना चाहते हैं. जॉब सर्च के लिए यहां पर साइनअप करना जरूरी है.

 

Trending news