IBPS CRP Clerk के 2557 पदों के लिए अब भी है आवेदन करने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन की तिथि
Advertisement
trendingNow1769964

IBPS CRP Clerk के 2557 पदों के लिए अब भी है आवेदन करने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन की तिथि

अगर आप क्लर्क के 2557 पदों के लिए पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, तो अब यह मौका आपके पास है.  कैंडिडेट्स अब 23 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: Institute of Banking Personnel Selection (आईबीपीएस ) ने IBPS CRP Clerk-X के लिए फिर से आवेदन विंडो को ओपन किया है. अगर आप क्लर्क के 2557 पदों के लिए पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, तो अब यह मौका आपके पास है.  कैंडिडेट्स अब 23 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को https://ibpsonline.ibps.in साइट पर विजिट कर सकते हैं. 

  1. आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क एग्जाम के लिए फिर से आवेदन का मौका
  2. इसके तहत क्लर्क के 2557 रिक्त पदों को भरा जाएगा
  3. कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  4.  

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए वे कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं, जो 6 नवंबर 2020 तक पद के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करता हो. इसके अलावा, सिर्फ वे कैंडिडेट्स के अप्लाई कर पाएंगे, जो 2 सितंबर से 23 सितंबर, 2020 के बीच ठीक तरीके से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के रिक्त पदों को भरा जाएगा.

कुल पदों की संख्याः 2557 पद

क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही कैंडिडेट्स जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां की लोकल भाषा लिखनी और बोलनी आनी चाहिए. इसके अलावा, कंप्यूटर का नॉलेज जरूरी है.  

आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैडिडेट्स के लिए सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है.

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 175 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 850 रुपये
का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स आवदेन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को https://ibpsonline.ibps.in साइट पर विजिट करना होगा.  कैंडिडेट्स का सलेक्शन प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के आधार पर होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है.

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 6 नवंबर, 2020
वेबसाइटः https://www.ibps.in

Trending news