अगर आपकी आवाज अच्छी है तो यहां सर्च करें Voice Over Jobs
Advertisement
trendingNow1770667

अगर आपकी आवाज अच्छी है तो यहां सर्च करें Voice Over Jobs

इन दिनों विदेशी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज (Web Series) और शो को कई भाषाओं में डब किया जाता है. यही वजह है कि इन दिनों वॉयर ओवर (Voice Over) या फिर वॉयस एक्टिंग (Voice Acting) से जुड़े पेशेवर लोगों की डिमांड बढ़ गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आपके पास बहुत अच्छी डिग्री नहीं है, लेकिन आवाज (Voice) के साथ भाषा (Language) पर पकड़ मजबूत है तो वॉयस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) की नौकरी तलाश सकते हैं. इन दिनों विदेशी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज (Web Series) और शो को कई भाषाओं में डब किया जाता है. यही वजह है कि इन दिनों वॉयर ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) या फिर वॉयस एक्टिंग (Voice Acting) से जुड़े पेशेवर लोगों की डिमांड बढ़ गई है. कुछ साइट्स हैं, जहां पर आप वॉयस ओवर जॉब्स (Voice Over Jobs) सर्च कर सकते हैं.

  1. आवाज अच्छी है तो जॉब की नहीं है कमी
  2. घर बैठे कर सकते हैं वॉयस ओवर की नौकरी
  3. इसके लिए कुछ वेबसाइट्स की मदद ली जा सकती है

यह भी पढ़ें- Startup कंपनियों में मिलती है handsome salary, यहां सर्च कर सकते हैं jobs
 
वॉयस 123 (Voice123)
वॉयस ओवर (Voice Over) से जुड़ी नौकरी (Job) करना चाहते हैं तो वॉयस 123 (https://voice123.com) पर जॉब सर्च (Job Search) कर सकते हैं या फिर वॉयस एक्टर (Voice Actor) के तौर पर जुड़ सकते हैं. वॉयस ओवर से जुड़ी नौकरियों के लिए यह बहुत बड़ा प्लटेफॉर्म है. यहां पर आप फ्रीलांस वॉयस एक्टर (Freelance Voice Actor) के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं. क्लाइंट की जरूरत के हिसाब से वॉयस ओवर से जुड़े टैलेंटेड लोगों को प्रोजेक्ट से जोड़ा जाता है.

यह भी पढ़ें- IBPS CRP Clerk के 2557 पदों के लिए अब भी है आवेदन करने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन की तिथि

अगर जॉब या प्रोजेक्ट हासिल करना चाहते हैं तो पहले यहां पर आपको अपना प्रोफाइल (Profile) तैयार करना होगा. साथ ही वॉयस ओवर से जुड़े अपने कार्यों का डेमो अपलोड (Demo Upload) करना होगा. इसके बाद कंपनी आपकी आवाज को रिव्यू करेंगी. अगर प्रोजेक्ट के हिसाब से आपकी आवाज मैच करती है तो फिर कंपनी के साथ कार्य करने का अवसर मिल सकता है.  

द वॉयस रील्म (The Voice Realm)
फ्रीलांस वॉयस एक्टर के लिए द वॉयस रील्म (https://www.thevoicerealm.com) भी एक बेहतरीन जॉब सर्च (Job Search) वेबसाइट है. इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर आप घर बैठे वॉयस ओवर (Voice Over) की नौकरी कर सकते हैं. यहां पर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए पहले ऑनलाइन (Online) फॉर्म भरना होगा और अपनी डिटेल से साथ वॉयस का डेमो (Demo) भी अपलोड करना होगा. सबमिट करने के बाद आपकी वॉयस (Voice) का रिव्यू किया जाता है.

यह भी पढ़ें- NSD में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी है 1.5 लाख से ज्यादा 

अगर कंपनी को आपकी आवाज पसंद आती है तो वे आपको कॉन्टैक्ट करेंगे. आपकी प्रोफाइल (Profile) को साइट पर भी पब्लिश किया जाएगा. अगर आपको मालूम नहीं है कि कैसे वॉयस ओवर करना है तो यहां पर 2 लाख से अधिक डेमोज उपलब्ध हैं, जिन्हें एक्सेस किया जा सकता है. यह वॉयस ओवर से जुड़े फ्रीलांस प्रोजेक्ट (Freelance Projects) के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

करियर संबंधी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news