Smart Resume बनाने के लिए ले सकते हैं इन बेहतरीन Apps की मदद
Advertisement
trendingNow1770669

Smart Resume बनाने के लिए ले सकते हैं इन बेहतरीन Apps की मदद

अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग रिज्यूमे (Resume) के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं, इसलिए वे जॉब हासिल करने से भी कई बार वंचित रह जाते हैं. अगर आप खुद बेहतर रिज्यूमे नहीं बना पा रहे हैं तो इसके लिए कुछ ऐप्स (Apps) की मदद ले सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: जॉब (Job) हासिल करने के लिए रिज्यूमे (Resume) भी शानदार होना चाहिए. रिज्यूमे ऐसा होना चाहिए कि पहली नजर में ही रिक्रूटर (Recruiter) को आकर्षित कर ले. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग रिज्यूमे (Resume) के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं, इसलिए वे जॉब हासिल करने से भी कई बार वंचित रह जाते हैं. अगर आप खुद बेहतर रिज्यूमे नहीं बना पा रहे हैं तो कुछ ऐप्स (Apps) की मदद ले सकते हैं. इनकी मदद से स्मार्ट रिज्यूमे (Smart Resume) तैयार करना आपके लिए आसान हो जाएगा.

  1. फ्री में बना सकते हैं स्मार्ट रिज्यूमे
  2. रिज्यूमे बनाने के लिए ऐप्स की मदद ली जा सकती है
  3. गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर मौजूद हैं ऐप्स

यह भी पढ़ें- अगर आपकी आवाज अच्छी है तो यहां सर्च करें Voice Over Jobs

रिज्यूमे बिल्डर एंड सीवी मेकर (Resume Builder & CV Maker)
बेहतर रिज्यूमे बनाने में रिज्यूमे बिल्डर एंड सीवी मेकर ऐप (Resume Builder & CV Maker App) से काफी मदद मिल सकती है. इससे आप प्रोफेशनल रिज्यूमे (Professional Resume) तैयार कर सकते हैं. इससे आपके लिए रिक्रूटर को आकर्षित करना आसान हो जाएगा. इसमें रिज्यूमे और कवर लेटर (Cover Letter) से संबंधित बहुत सारे अलग-अलग डिजाइन के टेम्प्लेट्स (Templates) मिल जाएंगे. बस आपको इसमें अपनी जानकारी भरनी होगी.

यह भी पढ़ें- Startup कंपनियों में मिलती है handsome salary, यहां सर्च कर सकते हैं jobs

इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से वर्ड फाइल (Word File) और पीडीएफ फाइल (PDF File) में वर्ड को आसानी से इंपोर्ट कर प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं. रिज्यूमे में गलतियों को एडिट करने की सुविधा भी दी गई है. इसलिए आप जब चाहें, अपनी सुविधा के हिसाब से रिज्यूमे में बदलाव भी कर सकते हैं. अगर लिंक्डइन (Linkedin) पर आपका प्रोफाइल है तो वहां से भी डेटा को इंपोर्ट कर रिज्यूमे बना सकते हैं. यह ऐप फ्री है.

यहां भी पढ़ें- NSD में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी है 1.5 लाख से ज्यादा

इसे एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.  
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.visualcv.app&hl=en&gl=US

रिज्यूमे बिल्डर ऐप फ्री सीवी मेकर (Resume Builder App Free CV Maker CV Templates 2020)
अगर आप फ्री में स्मार्ट रिज्यूमे (Smart Resume) बनाना चाहते हैं तो यह इंटेलिजेंट सीवी मेकर (Intelligent CV Maker) ऐप आपकी मदद कर सकता है. इसमें रिज्यूमे से जुड़े 50 से अधिक टेम्प्लेट्स दिए गए हैं. रिज्यूमे के साथ 15 तरह के कलर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन 500 से अधिक रिज्यूमे डिजाइंस (Resume Designs) भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल रिज्यूमे तैयार करने के लिए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IBPS CRP Clerk के 2557 पदों के लिए अब भी है आवेदन करने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन की तिथि

इसमें प्रभावी रिज्यूमे तैयार करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है. सीवी को यहां पीडीएफ (PDF) वर्जन में तैयार कर सकते हैं. यहां प्रोफेशनल रिज्यूमे (Professional Resume) से संबंधित बहुत सारे टेम्प्लेट (Template) भी मिल जाएंगे. इसमें सीवी मेकर (CV Maker) फीचर है, जिसमें रिज्यूमे को आसानी से एडिट किया जा सकता है. इसके अलावा एडवांस्ड रिज्यूमे मैनेजर (Advanced Resume Manager), कवर लेटर (Cover Letter) आदि फीचर्स भी मिल जाएंगे. यह ऐप भी फ्री है. इसको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=icv.resume.curriculumvitae&hl=en_IN&gl=US

नौकरी संबंधी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news