RPSC Lecturer Recruitment admit card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के जरिए परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले परीक्षा के लिए एलॉट जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
Trending Photos
RPSC Lecturer Recruitment admit card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए काम की खबर है. यह परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा.
अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के जरिए परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले परीक्षा के लिए एलॉट जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. ए़डमिट कार्ड एग्जाम डेट से 3 दिन पहले आयोग वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को हर एक पेपर के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होना होगा. कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म क्रमांक और जन्म तारीख दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी डाउनलोड कर सकेंगे.
26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए होगा परीक्षा का आयोजन
इस परीक्षा के सफल और सुगम संचालन के लिए आयोग द्वारा 26 विषयों को 5 ग्रुपों (ए से ई) में विभाजित किया गया है. ग्रुप ए से सी के विषयों के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
ग्रुप-ए में शामिल विषय
सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और एग्रीकल्चर एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी.
बायोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स एवं फिजिक्स विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
संस्कृत और अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा.
ग्रुप-बी में शामिल विषय
सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को होगा.
ज्योग्राफी एवं इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा.
ग्रुप-सी में शामिल विषय
सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अक्टूबर को होगी.
इतिहास एवं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा का आजोतन 18 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा.
सोशियोलॉजी, ड्राइंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर को होगी.
पंजाबी, उर्दू एवं होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा.
ग्रुप-डी में शामिल विषय
सभी अभ्यर्थियों की जनरल स्टडीज-कोच प्रश्न-पत्र पहला और सेकंड पेपर कोच-(फुटबॉल हॉकी, खो-खो, रेसलिंग, जिम्नास्टिक) 20 अक्टूबर 2022 को होगी.
ग्रुप-ई में शामिल विषय
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान फिजिकल एजुकेशन पहला पेपर और सेकंड पेपर फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण बातें
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेन आधार कार्ड लेकर जाना होगा. आधार कार्ड न होने पर वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर जा सकते हैं.
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट और दस्तावेज ई-मेल कर करना होगा सूचित
आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को एग्जामडेट से एक दिन पहले शाम4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर इस नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना जरूरी है.
तय समय सीमा में सूचना मिलने पर आयोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करेगा.
अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं.