IBPS SO Recruitment 2022: आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 710 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर है. यहां देखें डिटेल्स...
Trending Photos
IBPS SO Recruitment 2022: बैंकिंग फील्ड में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कई पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली है. आईबीपीएस ने सीआरपी एसपीएल- XII (CRP SPL-XII) के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 710 पदों पर भर्ती की जाएगी.
लॉ ऑफिसर (स्केल-1) - 10 पद
कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-1) - 516 पद
राजभाषा अधिकारी (स्केल-1) - 25 पद
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1) - 100 पद
आईटी अधिकारी (स्केल-1) - 44 पद
एचआर/पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-1) - 15 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
विधि अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए और बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकित होना चाहिए.
कृषि क्षेत्र अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए कृषि/बागवानी/पशुपालन/पशु चिकित्सा विज्ञान/डेयरी विज्ञान/मत्स्य विज्ञान/मत्स्य पालन/कृषि विपणन और सहयोग/सहकारिता और बैंकिंग/कृषि-वानिकी/वानिकी/कृषि जैव प्रौद्योगिकी/खाद्य विज्ञान/कृषि व्यवसाय प्रबंधन/खाद्य प्रौद्योगिकी/डेयरी प्रौद्योगिकी/कृषि इंजीनियरिंग/रेशम उत्पादन आदि में 4 वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
राजभाषा अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट लेवल पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या ग्रजुएट डिग्री लेवल पर विषयों के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन के तौर पर 175 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 850 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देने होंगे.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा
प्रीलिम्स परीक्षा
मेन्स परीक्षा
इंटरव्यू