CISF Recruitment 2021: CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए मिल रही है Sarkari Naukri; आवेदन की अंतिम तिथि करीब
Advertisement

CISF Recruitment 2021: CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए मिल रही है Sarkari Naukri; आवेदन की अंतिम तिथि करीब

CISF में इन पदों (CISF Recruitment 2021) के लिए केवल सेना के पूर्व जवान (जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं) ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (CISF Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले संबंधित CISF यूनिट में ई-मेल के जरिये अप्लाई कर सकते हैं.

CISF Recruitment 2021

नई दिल्ली: CISF में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का ये सुनहरा मौका है. इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने SI (Exe.), ASI (Exe), हेड कांस्टेबल / GD और कांस्टेबल/ GD के पदों पर भर्ती (CISF Recruitment 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषय के लिए विभाग की तरफ से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन (CISF Recruitment 2021 Notification) भी प्रकाशित की गई है.

  1. CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी
  2. केवल पूर्व सेना के जवान ही आवेदन कर सकते हैं
  3. देश भर में कुल 2000 रिक्तियां उपलब्ध हैं

कौन कर सकता है आवेदन 

CISF में इन पदों (CISF Recruitment 2021) के लिए केवल सेना के पूर्व जवान (जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं) ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (CISF Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले संबंधित CISF यूनिट में ई-मेल के जरिये अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Delhi Police कांस्टेबल का रिजल्ट हो सकता है जारी! इस Link से कर सकेंगे चेक

CISF Recruitment 2021 के लिए ​ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_2_2021b.pdf पर विजिट करके इन पदों (CISF Recruitment 2021) के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन भेज सकते हैं. साथ ही http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

CISF Recruitment 2021 के लिए रिक्तियों का विवरण 

देश भर में कुल 2000 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें 1326 कांस्टेबल जीडी के लिए, 424 हेड कांस्टेबल जीडी के लिए, 187 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एक्सई) के लिए और 63 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि कल; जल्दी करें

CISF Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2021

CISF Recruitment 2021 के लिए वेतन

SI/Exe. – Rs. 40,000/-
ASI/Exe. – Rs. 35000/-
HC/GD – Rs. 30,000/-
Constable/GD – Rs. 25,000/-

ये भी पढ़ें- 

CISF Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उपर्युक्त रैंक में उम्मीदवार को पूर्व सेना में होना चाहिए

CISF Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 50 साल होनी चाहिए

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

VIDEO-

Trending news